अहमदाबाद, 19 अप्रैल . करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को आठ विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
गुजरात ने टॉस जीतकर तेज गर्म मौसम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गयी लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. कप्तान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
आशुतोष शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट होने से पहले मात्र 19 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए. नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया. अभिषेक पोरेल ने नौ गेंदों पर 18 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
राहुल एक छक्के के साथ ही आईपीएल के इतिहास में 200 छक्के पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए. राहुल ने 128वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. राहुल ने तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का मारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 159 पारियां लीं. सूची में अन्य भारतीयों में एमएस धोनी (165 पारी), विराट कोहली (180 पारी), रोहित शर्मा (185 पारी) और सुरेश रैना (193 पारी) शामिल हैं.
लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर ने आशुतोष को आखिरी ओवर में बांधे रखा और ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले. वहीं सिराज ने अपने पहले दो ओवरो में काफी रन लुटाने के बाद अपने दूसरे स्पैल के दो ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया. साथ ही इशांत ने भी तीन ओवरों में सिर्फ 19 रन खर्च किये. कुल मिला कर एक अच्छी बैटिंग पिच पर जीटी के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन दिल्ली को 200 के पार जाने से नहीं रोक सके.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
प्रोटीन से भरपूर 'सत्तू' का सेवन गर्मियों में है वरदान
IPL 2025, DC vs KKR Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
एक्टर का कड़ा जवाब: 'अगर पाकिस्तान अपने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रहता है, तो भारत…'
Realme GT 7 Teased for India Launch, Promises 6 Hours of Stable 120 FPS BGMI Gameplay
Fact Check: हमले के बाद पहलगाम में पकड़ा गया संदीप शर्मा नाम का आतंकवादी? क्या है इस वीडियो का सच