गाजियाबाद, 4 सितंबर . गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के पलौता गांव के पास पुलिस और 25,000 रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.
इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटी गई रकम में से 6,500 रुपए, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 13 तारीख को मोदीनगर में हुई लूट का मुख्य आरोपी पलौता मार्ग से किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए गुजरने वाला है.
इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पलौता मार्ग पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. मुखबिर के इशारे पर जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल भगाकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने अपने अवैध तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी. गोली लगने से वह लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में बदमाश ने लूट की वारदात सहित अन्य अपराधों को कबूल किया. इस इनामी बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और बदमाश को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की.
यह मुठभेड़ गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का उदाहरण है. पुलिस ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
बच्चों को बुरी` नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
जॉर्जिया में हुंडई के संयंत्र से दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता के 475 कर्मचारी गिरफ्तार
अल्कराज ने जोकोविच को हराकर यू.एस. ओपन 2025 फाइनल में बनाई जगह
लीग्स कप विवाद: लुइस सुवारेज़ पर छह मैच का बैन
Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज, ये है 3 सस्ते प्लान