बीजिंग, 6 अप्रैल . वर्ष 2025 निशानेबाजी विश्व कप की स्पर्द्धा 5 अप्रैल को अर्जेंटीना में जारी रही. चीनी टीम की खिलाड़ी सुन युच्ये ने महिला 25 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी साथी फंग सीश्युएं ने एक कांस्य पदक हासिल किया.
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित विश्व कप में चीनी टीम ने कुल 39 खिलाड़ी भेजे, जिनमें शंग लीहाओ समेत ओलंपिक चैंपियन शामिल हैं. पहले दो दिन में चीनी टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते.
महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 20 वर्षीय चीनी खिलाड़ी सुन युच्ये का शानदार प्रदर्शन हुआ. वे शुरू से ही आगे रहीं. अंत में उन्होंने 38 अंकों से खिताब जीता. उल्लेखनीय है कि यह सुन की पहली विश्व कप प्रतियोगिता है. भारतीय खिलाड़ी ईशा सिंह को 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
15 दिन में पेट की चर्बी काट देंगे तवे पर भुने 4 बीज, पाउडर बनाकर ऐसे खाएं, छाती से अंदर होगी थुलथुली तोंद
कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत, अभी से हो जाईये सावधान ⁃⁃
इन लोगों को अपने दैनिक आहार में गलती से भी केले का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आंतों और पेट में जहर बन जाएगा
परवथी थिरुवोथु ने अपने रिश्तों पर खोली बातें, सिंगल होने की चुनौतियाँ साझा कीं
आसान नहीं राह...अहमदाबाद में कांग्रेस का महामंथन, जानें एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल