इस्लामाबाद, 9 मई . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष के बीच पीसीबी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे.
बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि “राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए”. उन्होंने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया ताकि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग एक्स को बाधित किया जा सके. घरेलू तथा विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है.
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ˠ
Petrol-Diesel Price: जाने देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
Bharat pak war : भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह! पीएसएल खिलाड़ी की जान खतरे में..