शोपियां, 13 मई . जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई है.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, तो जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. इस गोलीबारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए.
अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय इंडियन आर्मी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ‘ऑपरेशन केल्लर’ लिखा हुआ है.
एक्स पर पोस्ट में बताया गया, “ऑपरेशन केल्लर, 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां के शोकल केल्लर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. भारतीय सेना ने तलाशी और विनाश ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की, जिसके बाद तीव्र मुठभेड़ हुई और इसमें तीन आतंकवादी मारे गए. फिलहाल ऑपरेशन अभी जारी है.”
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कई आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया है.
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए. इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
CARE Ratings का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 77% बढ़ा, निवेशकों के लिए 11 रुपये का डिविडेंड
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजना पड़ा भारी! भारत-पाक तनाव के बीच युवक गिरफ्तार, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
लारा दत्ता ने साझा किया खास दिन, मिस यूनिवर्स का जश्न मनाया
पूर्व सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए बड़े आरोप, वीडियो में जानें कहा - ट्रंप ने सीजफायर-कश्मीर की ठेकेदारी कैसे ली?
डमी बैठाकर पास हुई महिला ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, वीडियो में देखें एसओजी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप