Next Story
Newszop

निक्की भाटी हत्याकांड : राज्य महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

Send Push

Lucknow, 26 अगस्त . ग्रेटर नोएडा निवासी निक्की भाटी हत्याकांड का उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर को पत्र लिखकर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीएम और कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है.

आयोग ने कहा कि ग्रेटर नोएडा निवासी निक्की भाटी को उसके पति द्वारा जिंदा जलाए जाने की घटना जो कि प्रदेश के विभिन्न समाचार पत्रों एवं social media के माध्यम से प्रकाशित हुई है, अत्यन्त हृदय विदारक और गम्भीर प्रकृति की संवेदनहीन घटना है.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में संज्ञान लिया गया है. इस आपराधिक घटना के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही हुई और घटना में वांछित किन-किन व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है?

उन्होंने कहा कि अपराध के संबंध में मैं चाहूंगी कि तत्काल कठोरतम कार्रवाई संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध की जाए. जिससे उक्त हिंसक, भयावह, दर्दनाक और दहेज उत्पीड़न जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. कृत कार्रवाई से आयोग को भी अवगत कराया जाए.

ज्ञात हो बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में एक घटना हुई. जिसमें आरोप लगा है कि एक पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया. इस मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस इस घटना में सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस मामले में हर दिन नए-नए पेंच सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने निक्की दहेज हत्याकांड का संज्ञान लिया है और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.

विकेटी/एसके

Loving Newspoint? Download the app now