New Delhi, 21 जुलाई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके 83वें जन्मदिन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
राजस्थान के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वास्थ्य की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कर रहे हैं. आपका संघर्षशील व्यक्तित्व एवं पार्टी के लिए समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.“
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने पार्टी में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारतीय राजनीति में मूल्यों और सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत कांग्रेस पार्टी और देश सेवा में पूर्ण समर्पित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सदैव जनसेवा के लिए ऊर्जा और संबल प्रदान करते रहें.“
कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने खड़गे को जननेता बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारतीय संविधान के सजग प्रहरी, समर्पित जननेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका संघर्ष, अनुभव और नेतृत्व हम सभी को संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए निरंतर प्रेरित करता है. आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों तथा सदैव हमें अपने मार्गदर्शन से लाभान्वित करते रहें. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.“
राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से खड़गे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं. कमेटी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “कुशल संगठनकर्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं अपार ऊर्जा प्रदान करें ताकि आप यूं ही देश व जनता की सेवा करते रहें.“
–
डीकेएम/डीएससी
The post कांग्रेस नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को 83वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं appeared first on indias news.
You may also like
मुकेश बर्थडे स्पेशल : सफलता की ऊंचाइयों को छुआ, बावजूद इसके अधूरा रह गया दिल का सपना
अजित पवार : सत्ता की धुरी बनकर उभरे 'दादा', महाराष्ट्र की सियासत में भी बेहद खास नाम
रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और सचिव विजय कुमार ने लिया प्रभार
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला`
वह दिन दूर नहीं जब सर्वोच्च पदों पर सिर्फ महिलाएं ही दिखाई देंगी: आनंदीबेन पटेल