पटना, 13 अगस्त . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने Wednesday को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एसआईआर को लेकर सवाल उठाए जाने पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के विषय में सोचकर हंसी आती है और उनकी बेवकूफी पर तरस भी आता है.
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि चुनाव आयोग के एसआईआर के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तेजस्वी यादव और महागठबंधन के लोग जाली मतदाताओं के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं? जो इस देश के नागरिक नहीं हैं और किसी भी फर्जीवाड़े के माध्यम से मतदाता सूची में नाम अंकित कर लिया है, क्या उनके माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं? यह बिल्कुल सही नहीं है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया पर लगाए गए आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा, “आपने, आपके पिताजी और माताजी ने सत्ता में रहकर साबित किया है कि भ्रष्टाचार ही उनकी नियति है. विकास से मतलब नहीं है. बिहार के लोगों की खुशियों को लाने से कोई मतलब नहीं. अपराधियों को संरक्षण देने से मतलब है. परिवारवाद से मतलब रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि भीखूभाई दलसानिया ने अपने संपूर्ण जीवन को भारत माता के चरणों में समर्पित किया है. संगठन की सेवा और समाज की सेवा इस भारतवर्ष के कई राज्यों में जाकर की है. उनका जीवन इस देश को समर्पित है, उनके लिए गुजरात हो, महाराष्ट्र हो, बिहार हो या दिल्ली हो, कोई मायने नहीं रखता है. उन्होंने 2024 में ही बिहार की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. उनके लिए बिहार और गुजरात में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का विचार सिर्फ तुष्टिकरण के लिए है और अपने परिवार के लिए वोट इकट्ठा कर शासन प्राप्त करने के लिए है, यह जगजाहिर हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह देश अब धर्मशाला नहीं बनेगा.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत