पटना, 29 अप्रैल . कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गायब’ दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा इस पोस्ट के समर्थन में उतर आए हैं.
कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था. पोस्टर में पीएम मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं. साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, “जिम्मेदारी के समय – गायब.”
प्रेमचंद्र मिश्रा ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से कहा, “इस पोस्ट में गलत क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तो कर नहीं रहे हैं. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब नरेंद्र मोदी ही बोलते थे कि हमारे पास इंटेलिजेंस है, सीआरपीएफ, बीएसएफ है तो फिर घुसपैठ कैसे हो रहा है? ये घटना को अंजाम देकर भाग कैसे जाते हैं? अब सवाल पीएम मोदी पर पड़ता है.”
उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम की घटना क्यों हुई? किसकी चूक है? इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादी आए और पर्यटकों को मारकर चले गए, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ हवाबाजी हो रही है. जो बयानबाजी उरी की घटना के समय हुई, पठानकोट और पुलवामा की घटना के समय हुई, वही बयानबाजी पहलगाम की घटना को लेकर हो रही है.
उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को सिर्फ बयानबाजी से ढंकने का प्रयास न करें, ठोस कार्रवाई करें, पूरा विपक्ष उनके साथ है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आज सुबह 5 बजे से ग्रहो का महापरिवर्तन इन 5 राशियों अचानक लग सकती हैं लॉटरी, शनिदेव का मिला आशीर्वाद
ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक में जोरदार ब्लास्ट, एलन मस्क बोले- ये आतंकी हमला, VIDEO आया सामने 〥
गुरुग्राम में पिता ने बेटे के हत्यारे की खोज में 8 साल बिताए, एक साइड मिरर से खुला राज़
स्विट्जरलैंड में 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं
लखनऊ में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना