Next Story
Newszop

एच-1 बी वीजा शुल्क बढ़ाने पर सांसद मनोज कुमार बोले, 'अपने लिए कुआं खोद रहे ट्रंप'

Send Push

Patna, 20 सितंबर . कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने Saturday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1 बी वीजा का शुल्क बढ़ाए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसा करके डोनाल्ड ट्रंप अपने हाथों से ही अपने लिए कुआं खोद रहे हैं.

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ India को अपना मित्र बताते हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जो India के हितों को ठेस पहुंचा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की इस दोहरी नीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

कांग्रेस सांसद ने India के संबंध में लिए गए फैसलों पर अमेरिकी President के हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताते हुए इसकी आलोचना की. उन्होंने स्पष्ट किया कि India को हमारे यहां के लोग चलाएंगे. India के मामले में किसी भी दूसरे पक्ष के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारे लिए India का हित सर्वोपरि है. हम इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते.

सैम पित्रोदा के Pakistan से जुड़े बयान को कांग्रेस सांसद ने उनका व्यक्तिगत बयान बताया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे उनके बारे में ज्यादा आइडिया नहीं है. मेरी उनसे ज्यादा बातचीत भी नहीं होती है. ऐसी स्थिति में मैं नहीं समझता कि मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित रहेगा. सैम पित्रोदा ने कहा कि Pakistan उन्हें अपने घर जैसा लगता है, तो बहुत मुमकिन है कि वो अपने इतिहास की कुछ बातें बता रहे हों.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हो सकता है कि सैम पित्रोदा के कुछ जानकार Pakistan में रहते हो, क्योंकि Pakistan भी कभी हमारे ही देश का हिस्सा था. ऐसी स्थिति में इस बात की प्रबल संभावना है कि सैम पित्रोदा का Pakistan से कोई पुराना नाता हो, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब बात देश की आती है तो हम सभी लोगों को देश के साथ खड़ा होना चाहिए. देश के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता.

इसके अलावा, उन्होंने इंडिया गठबंधन में दरार के दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हम सब एकजुट हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम लोग एक साथ चुनाव लड़ेंगे. हमारे बीच किसी भी बात को लेकर कोई मतभेद नहीं है. हम लोग अभी विभिन्न सीटों की Political स्थिति का अध्ययन कर रहे हैं. आगे फैसला करेंगे कि कहां से किसे चुनावी मैदान में उतारना है.

एसएचके/वीसी

Loving Newspoint? Download the app now