बीजिंग, 27 जुलाई . 26 से 28 जुलाई तक, 2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन (डब्ल्यूएआईसी) चीन के शांगहाई शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के अतिथियों ने कहा कि चीन की एआई तकनीक वैश्विक उद्योगों, लोगों की आजीविका और अन्य क्षेत्रों को बदलने और उन्नत करने में मदद करने के लिए अपनी अद्वितीय सशक्तीकरण क्षमताओं का उपयोग कर रही है.
कंबोडिया के स्मार्ट फार्म से लेकर ब्राजील के पावर ग्रिड की सुरक्षा तक, इस डब्ल्यूएआईसी में चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग ने ‘चीन की बुद्धिमत्ता और विश्व को लाभ (2025)’ केस संग्रह जारी किया, जिसने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के समन्वित विकास में चीन और अन्य देशों के बहुमूल्य अनुभव को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत किया है, जिनमें स्मार्ट शहर, चिकित्सा स्वास्थ्य, कृषि विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि क्षेत्र शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका में, सदियों पुरानी रेलवे प्रणाली चीन की एआई तकनीक की मदद से बुद्धिमान युग में प्रवेश कर रही है.
दक्षिण अफ्रीका के संचार और डिजिटल प्रौद्योगिकी मंत्री सोली मालात्सी ने कहा कि इस केस संग्रह का विमोचन हमें एआई के क्षेत्र में चीन की प्रगति और विश्व में उसके योगदान को दर्शाता है. आज के दौर में, बुनियादी ढांचे के रखरखाव की लागत और भी ज्यादा होगी. हम रेलवे व्यवस्था के बेहतर और अधिक कुशल प्रबंधन के लिए चीन के साथ सहयोग पर और अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे.
गौरतलब है कि इस वर्ष के सम्मेलन का पैमाना एक नए शिखर पर पहुंच गया, जिसने दुनियाभर के 128 देशों और क्षेत्रों से दसियों हजार पेशेवरों को आकर्षित किया. चीन की एआई तकनीक की अभिनव सफलताओं और व्यापक कार्यान्वयन ने वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को गहराई से एकीकृत करने और वैश्विक शासन में सक्रिय योगदान देने के चीन के खुलेपन और जिम्मेदारी को पूरी तरह से प्रदर्शित किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन का एआई विश्व को सशक्त बनाता है और अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन और उन्नयन में मदद करता है appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री