नागपुर, 17 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. बावनकुले ने उद्धव ठाकरे द्वारा अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की आवाज को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के जरिए दोहराने की कड़ी आलोचना की.
उन्होंने इसे न केवल व्यक्तिगत, बल्कि राजनीतिक और पारिवारिक स्तर पर भी गलत बताया. बावनकुले ने कहा कि इस तरह की हरकत से उद्धव ठाकरे अपनी खोई साख को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं, जो महाराष्ट्र में उनकी पार्टी को मिल रही लगातार असफलताओं का परिणाम है.
बावनकुले ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और शरद पवार के साथ गठबंधन कर अपनी पार्टी को खत्म कर दिया. उनकी पार्टी में न संगठन है, न नीति, न विचार और न ही कार्यकर्ताओं को संभालने की व्यवस्था. संजय राउत जैसे लोग पार्टी को और नीचे ले जा रहे हैं.”
उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के कई कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ना चाहते हैं और जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बावनकुले ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता और उनकी समस्याओं की कोई समझ नहीं है, जिसके चलते उनकी पार्टी का आधार खत्म हो रहा है.
कांग्रेस पर भी बावनकुले ने जमकर निशाना साधा. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ दायर चार्जशीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने “सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता” की राजनीति की. बावनकुले ने कहा कि बीजेपी इस चार्जशीट को महाराष्ट्र की 14 करोड़ जनता के सामने ले जाएगी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजे जाने का भी समर्थन किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी बावनकुले ने हमला बोला. उन्होंने ममता पर हिंदुओं के खिलाफ अन्याय और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.
बावनकुले ने कहा, “ममता बनर्जी की नीति हिंदुत्व के खिलाफ है. पश्चिम बंगाल की जनता अब उन्हें सत्ता से हटाएगी और वहां हिंदुत्व और विकास के विचारों वाली सरकार बनेगी.”
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
2036 के ओलंपिक खेलों का आयोजन गुजरात में कराने के प्रयास : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इतनी नफरत!! हिंदी बोलने वालों को ट्रेन में ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है यह सनकी, पकड़ने में करें मदद ⑅
राजस्थान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना! दलित युवक के साथ कुकर्म कर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, मुंह पर किया पेशाब
PM Awas Yojana: इस योजना में लोगों को मिल रहा हैं 3 प्रतिशत कम ब्याज दर पर लोन, जाने कौन हैं इसके लिए पात्र
PBKS vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या विराट कोहली, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team