पटना, 23 जुलाई . बिहार में गंगा नदी एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर चुकी है, जिससे लाखों लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. बक्सर से लेकर भागलपुर जिले के कहलगांव तक गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद फरक्का बैराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए हैं. Tuesday शाम तक, पटना में नदी का जलस्तर फरक्का जलस्तर से 43 सेंटीमीटर और खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया, जिससे तटबंधों पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है.
जल संसाधन विभाग ने कमजोर तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए 600 कर्मियों को तैनात किया है. 45 से अधिक इंजीनियर तटबंधों में दरार को रोकने के लिए रात्रि गश्त कर रहे हैं.
दस जिले – बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, कटिहार, भागलपुर और खगड़िया में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
नेपाल में भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार में कोसी और बूढ़ी गंडक नदियां उफान पर हैं. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर है. कोसी सुपौल और सहरसा में यह लाल निशान को पार कर गई है.
नेपाल में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और कोसी बैराज से 1,10,845 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. महानंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसका असर पूर्वी बिहार और सीमांचल क्षेत्र पर पड़ रहा है.
भागलपुर के सबौर, कहलगांव और पीरपैंती में गंगा का कटाव कृषि भूमि को निगल रहा है, जबकि मुंगेर के बरियारपुर के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर है.
गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक और महानंदा के अलावा, गंडक, पुनपुन, सोन, फल्गु और दरधा नदियां भी कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गई हैं.
पिछले 7 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने बिहार की सीविक एजेंसियों की पोल खोलकर रख दी है. किशनगंज के लोहागढ़ा में नाबार्ड योजना के तहत एक उच्च-स्तरीय पुल का पहुंच मार्ग ढह गया है. फारबिसगंज में सीताधार पुल डूब गया है, जिससे राजमार्ग यातायात बाधित हो गया है. बिहार अब दोहरे संकट का सामना कर रहा है.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है, और निचले इलाकों के निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ा, तटबंधों पर दबाव से बाढ़ का खतरा appeared first on indias news.
You may also like
Rishabh Pant ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: नई एपिसोड्स और रोमांचक घटनाक्रम
ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˏ
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˏ