Next Story
Newszop

जब अदिति शंकर ने पिता के लिए कहा, 'वह मेरी फिल्म नहीं देखेंगे तो मैं उनसे लड़ूंगी'

Send Push

चेन्नई, 12 मई . मशहूर निर्देशक एस. शंकर की बेटी और अभिनेत्री अदिति शंकर ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि उनके पिता के पास उनकी फिल्में देखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. यदि वह उनकी फिल्में नहीं देखेंगे, तो वह उनसे लड़ेंगी और नाराज हो जाएंगी.

तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद खूबसूरत अभिनेत्री अब निर्देशक विजय कनकमेडाला की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘भैरवम’ के साथ तेलुगू में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म ‘भैरवम’ की यूनिट ने प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या उनके पिता उनकी फिल्में देखते हैं? अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, “उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं है. अगर वह मेरी फिल्में नहीं देखेंगे तो मैं उनसे लड़ूंगी.”

‘भैरवम’ में अदिति शंकर, आनंदी और दिव्या पिल्लई के साथ बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास, मनोज मांचू और नारा रोहित मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में अदिति शंकर एक ऐसा किरदार निभाएंगी जो बोल्ड और ईमानदार होने के साथ-साथ चुलबुली भी है.

अदिति कहती हैं, “इस फिल्म में मेरा किरदार मुझसे काफी मिलता है. निर्देशक विजय ने तमिल में मेरी पहली फिल्म देखी और उन्हें लगा कि मैं ‘भैरवम’ के किरदार के लिए परफेक्ट रहूंगी. उन्होंने मुझे फोन किया और इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया और इस तरह मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी.”

अदिति ने कहा, “मैं पिता के साथ शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी और तेलुगू राज्यों में जाती थी. अब वहां अपनी खुद की फिल्म की शूटिंग करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं हमेशा से तेलुगू में काम करना चाहती थी. तेलुगू दर्शकों के लिए इतनी अच्छी फिल्म लेकर आने से मुझे बहुत खुशी हुई.”

जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म को करते समय उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, तो अदिति ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि भाषा बाधा बनेगी. लेकिन निर्देशक और लेखक सत्या ने मेरी बहुत मदद की. उनकी मदद से मेरा सफर आसान बन गया.”

श्री सत्य साईं आर्ट्स के बैनर तले के.के. राधामोहन ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

एमटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now