नई दिल्ली, 22 जुलाई . New Delhi के कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Tuesday को जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की और उनके साथ चर्चा की.
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आज कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन, New Delhi में जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा की. जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की रक्षा और प्रदेश के हित के लिए कांग्रेस पूरी तरह से समर्पित है. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
इससे पहले दिन में जम्मू-कश्मीर के कांग्रेसी नेताओं ने New Delhi के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करने की मांग की गई और क्षेत्र में भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों के अलोकतांत्रिक, सत्तावादी और असंवैधानिक दमन की कड़ी निंदा की गई.
इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, कांग्रेस विधायक दल के नेता जीए मीर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रभारी महासचिव डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने किया.
कांग्रेस नेतृत्व ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने और लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में इन मुद्दों को उठाया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली आए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरा समर्थन दिया.
जम्मू-कश्मीर से 500 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दिल्ली पहुंचे और ‘दिल्ली चलो’ और ‘हमारी रियासत हमारा हक’ जैसे नारे लगाए.
–
डीकेपी
The post राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात appeared first on indias news.
You may also like
Hariyali Amavasya Ke Upay : हरियाली अमावस्या पर करें इनमें से कोई एक उपाय, भोलेनाथ जीवन से दूर कर देंगे दुर्भाग्य, बनेंगे धनवान
किस बल्लेबाज के नाम 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?
Crime News: नाबालिग के साथ 3 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बचने के लिए ट्रक डाईवर से मांगी मदद तो उसने भी किया....
'सैयारा' से चमके दो सितारे: किस वजह से दर्शकों को भा रही है अहान-अनीत की ये फ़िल्म?
111 साल पुरानी रिवॉल्वर, अंग्रेजों के जमाने का लाइसेंस, जानिए BSF को किसने दिया ऐतिहासिक दान?