Next Story
Newszop

टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना

Send Push

दुबई, 18 जुलाई . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्मृति मंधाना वनडे विश्व कप 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. विश्व भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा.

क्रिकेट इतिहासकार सुनील यश कालरा के साथ बातचीत करते हुए मंधाना ने कहा, “मैं हमेशा से बहुत आगे का न सोचकर वर्तमान के बारे में सोचने पर विश्वास रखती हूं. हर दिन बेहतर करना हमारा लक्ष्य है.”

मंधाना ने कहा कि सफलता की कुंजी पूर्वानुमान लगाने के बजाय सामूहिक शांति में निहित है. एक टीम के रूप में भी, हर कोई शांत है. अगले पांच से छह महीनों में हमें एक लंबा रास्ता तय करना है. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगी. अगर आप अपनी चीजें सही तरीके से करते हैं, तो सबकुछ अपने आप ठीक हो जाता है.

विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही मंधाना अपने भविष्य पर भी फोकस कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में दुबई में सिटी क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया. मंधाना की इस अकादमी में डॉन भगवती प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे.

अकेडमी पर उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहतरीन साझेदारी है. फ़िलहाल, मैं अपने क्रिकेट पर ज़्यादा ध्यान दे रही हूं और डॉन कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. मैं डॉन को कई साल से जानती हूं. मैंने जब पहली बार उनका नाम सुना, तो डर गई थी. मैं सोच रही थी कि यह ‘डॉन’ कौन है? लेकिन समय के साथ, डॉन और उनका परिवार इंग्लैंड में मेरे लिए परिवार जैसे बन गए.”

मंधाना भारत की तरफ से 7 टेस्ट, 103 वनडे और 149 टी20 खेल चुकी हैं. टेस्ट में 2 शतक सहित 629 रन, वनडे में 11 शतक सहित 4,501 रन और टी20 में 1 शतक और 31 अर्धशतक सहित 3,982 रन उन्होंने बनाए हैं.

पीएके/डीएससी

The post टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now