द्रास, 25 जुलाई . कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्रास में होंगे. वो ‘कारगिल विजय दिवस पदयात्रा’ का नेतृत्व करेंगे. इसका आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय कर रहा है.
मांडविया के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, 1,000 से अधिक युवा, सैन्यकर्मी, शहीदों के परिवार और नागरिक समाज के सदस्य भी शामिल होंगे. 1.5 किलोमीटर की यह पदयात्रा सुबह 7 बजे हिमाबस पब्लिक हाई स्कूल, द्रास के मैदान से शुरू होकर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, भिमबेट के मैदान पर समाप्त होगी. पदयात्रा के बाद, केंद्रीय मंत्री 100 युवा वॉलंटियर्स के साथ कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और 1999 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
इस अवसर पर शक्ति उद्घोष फाउंडेशन की 26 महिला बाइकर्स को सम्मानित किया जाएगा, जो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लंबी दूरी की मोटरबाइक रैली पूरी करके स्मारक पर पहुंचेंगी.
पदयात्रा के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा, जो देशभक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण और विकसित भारत 2047 के लिए सतत विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पदयात्रा से पहले क्षेत्र में युवाओं और स्थानीय समुदायों को जोड़ने के लिए निबंध लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व प्रतियोगिताओं और युवा संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
इन गतिविधियों का उद्देश्य नागरिक जागरूकता बढ़ाना, वीरता की कहानियों को प्रचारित करना और सशस्त्र बलों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना है. इन मंचों के माध्यम से अमृत पीढ़ी और भविष्य के राष्ट्र-निर्माताओं को सेवा, बलिदान और देशभक्ति के आदर्शों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
यह पदयात्रा विकसित भारत पदयात्रा पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना, नागरिक सहभागिता को गहरा करना और देशभर में स्मरणोत्सव और सहभागी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में एकता की भावना को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री के ‘जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण’ के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह पहल युवाओं से लेकर सैन्यकर्मियों तक सभी हितधारकों को एकजुट करती है.
–
वीकेयू/केआर
The post कारगिल विजय दिवस पर द्रास में पद यात्रा का आयोजन, केंद्रीय मंत्री मांडविया करेंगे नेतृत्व appeared first on indias news.
You may also like
प्यार में अंधी पत्नी ने करवाया पति का कत्ल, 1100 किलोमीटर दूर होटल से पकड़ा गया प्रेमी फूफा…
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा: त्रिची में रात्रि विश्राम, सुबह भव्य रोड शो के बाद पहुंचेंगे अरियालुर
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
तस्करों के चंगुल में फंसी थीं तीन बेटियां, बेचने की थी तैयारी, जैसे ही चली ट्रेन... बजरंग दल और GRP ने पलट दी कहानी
कौन है छांगुर बाबा का भतीजा सबरोज? अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह में थी बड़ी भूमिका