Ahmedabad, 28 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर Supreme court में हुई सुनवाई और ऑपरेशन महादेव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. रोहन गुप्ता ने कहा कि Supreme court ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है, जो विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे थे.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि बिहार में 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ के फॉर्म पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. इतना बड़ा संगठन है निर्वाचन आयोग, जिसने सभी दलों के सहयोग से यह कार्य किया. यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है. विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हो चुका है.”
उन्होंने बताया कि शेष 65 लाख मतदाताओं, जिनका नाम सूची में नहीं है, विपक्ष को सौंप दी गई है और एक महीने का समय दिया गया है, ताकि वे किसी भी गलती की बात उठा सकते हैं.
रोहन गुप्ता ने विपक्ष से सवाल किया, “65 लाख मतदाताओं की सूची आपके पास है, अगर किसी का नाम गलती से छूट गया हो तो उसे ठीक करने का मौका है. फिर कौन सी राजनीति कर रहे हैं? संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर कब तक अपनी राजनीति चमकाएंगे?”
उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे एक भी ऐसा सबूत लाएं, जहां एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई हो. अगर किसी का नाम छूटा है, तो ड्राफ्ट सूची में सुधार का मौका है. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति बंद करे और जनता से माफी मांगे.”
वहीं, ऑपरेशन महादेव पर रोहन गुप्ता ने सेना की तारीफ की और कहा कि सावन के पवित्र महीने में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराकर देश का गौरव बढ़ाया है. ऑपरेशन सिंदूर में भी सेना ने अपनी क्षमता दिखाई और अब ऑपरेशन महादेव में भी यह साबित हुआ कि हमारी सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. विपक्ष से हमारी अपील है कि वो इस मुद्दे पर राजनीति न करे.
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना पर भरोसा रखें. जो लोग हमें लाल आंख दिखाएंगे, उन्हें जवाब देने की हमारी पूरी क्षमता है. ऑपरेशन सिंदूर और महादेव इसके उदाहरण हैं.”
–
एकेएस/एबीएम
The post एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता appeared first on indias news.
You may also like
दिमाग से सीधे कमांड! मरीजों के लिए वरदान है Elon Musk की Neuralink
ना अंडरवियर… ना सलवार…ˈ सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
कैंसर की गाँठ, लिवरˈ की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटनˈ खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी