नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025 — स्मॉलकैप कंपनी राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को चौंका दिया है। कंपनी के स्टॉक्स में पिछले पांच दिनों में 45% से अधिक की तेजी देखी गई है। बुधवार को कंपनी के शेयर 19% की छलांग लगाकर ₹462 पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी ने 20% के अपर सर्किट के साथ तेज़ी दिखाई थी। इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे कंपनी का दमदार तिमाही परिणाम और मुनाफे में 63% की बढ़ोतरी प्रमुख कारण हैं।
तिमाही नतीजों में 63% की छलांगराजरतन ग्लोबल वायर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मार्च 2025 तिमाही में 63.27% बढ़कर ₹15.20 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी का कुल राजस्व 15.14% बढ़कर ₹251.42 करोड़ रहा। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 24.94% घटा है। फिर भी, कंपनी की कुल आय में 4.74% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में 900% से अधिक का रिटर्न दिया है। 24 अप्रैल 2020 को शेयर ₹43.62 पर थे और अब यह ₹462 तक पहुंच गए हैं। चार साल में कंपनी के शेयर 170% से अधिक चढ़े हैं। हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक में 28% की गिरावट आई है, और पिछले छह महीनों में यह लगभग 18% तक फिसला है।
कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹668 है, जबकि न्यूनतम ₹250 रहा है।
The post first appeared on .
You may also like
सचिन ने 5 दिनों में 7 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया
प्रदेश के 14 जिलों में मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्रों का हो रहा संचालन
एक फोन करते ही और हैलो करते ही खाते से पैसे उड़ गए..! ठगी का शिकार हुए गांव के सरपंच व सचिव ♩
यूक्रेन में शांति प्रयासों को झटका, लंदन में आहूत उच्चस्तरीय वार्ता स्थगित
नेपाल के धार्मिक स्थलों के प्रचार में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का योगदान अहमः धनराज गुरुंग