Next Story
Newszop

पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन

Send Push

लखनऊ, 12 मई . ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्‍तान के सीजफायर के उल्‍लंघन पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि यह पाकिस्‍तान का कायरतापूर्ण काम है. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का माहौल है.

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले और भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के हर फैसले का स्वागत करती है और हर निर्णय के साथ है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि भारतीय सेना नागरिकों और देश की सुरक्षा करने में सक्षम है. पहलगाम में आतंकी घटना हुई जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. यह एक संक्षिप्त लेकिन निर्णायक ऑपरेशन था, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. समाजवादी पार्टी देश की सेना को बधाई देती है. युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. हमारा देश महात्मा गांधी का है, जिन्होंने अहिंसा का पाठ पढ़ाया. भारत शांतिप्रिय देश है.

उन्होंने कहा कि युद्धविराम के लिए अमेरिका सहित कई अन्य देशों ने मध्यस्थता की, जो भी फैसला हुआ उसमें सपा, सरकार के साथ है. हसन ने कांग्रेस की ओर से विशेष सत्र बुलाने की मांग का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा हमें इस पर ऐतराज नहीं है. विशेष सत्र बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं उनकी विस्तार से जानकारी दे देनी चाहिए.

10 मई की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया. इस ऐलान के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले शुरू कर दिए थे. सीजफायर उल्लंघन का भारत ने भी करारा जवाब दिया. देर रात दोनों ओर से हमलों पर विराम लगा. इस बीच रविवार को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक खत लिखकर सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की. इस पत्र में उन्होंने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर चर्चा की बात लिखी.

एएसएच/केआर

Loving Newspoint? Download the app now