नई दिल्ली, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के 46वें स्थापना दिवस पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक मोहन सिंह बिष्ट शामिल हुए.
भाजपा के स्थापना दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचार की पार्टी है और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 21 राज्यों में एनडीए की सरकार है. हम लोग धूमधाम से स्थापना दिवस मना रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर, सेवा ही संगठन के मंत्र पर सदैव अग्रसर रहने वाले करोड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि आज का दिन काफी खास है. एक तरफ रामनवमी है तो दूसरी तरफ पार्टी का स्थापना दिवस है.
राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ बिल पारित होने पर विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने पर भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि विपक्ष को पहले बिल को पढ़ना चाहिए. यह वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के हित के लिए है, इसलिए इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई देना चाहती हूं. भाजपा सिर्फ एक दल नहीं, बल्कि जनसेवा का एक आंदोलन बन गया है.
वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर भाजपा सांसद ने कहा कि वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के लिए है. इस बिल पर चर्चा करने के बाद इसे दोनों सदनों में पास किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो यह उनका अधिकार है.
भाजपा के स्थापना दिवस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज का दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए काफी खास है. हर क्षेत्र में कमल खिल रहा है. 21 राज्यों में भाजपा-एनडीए की सरकार है. यह यात्रा अभी लंबी है और आगे काम करना है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राज्य में 13.58 लाख स्टूडेंट्स की पांचवीं बोर्ड परीक्षा शुरू
पत्नी हादसे में हुई थीं जख्मी, अब सोनू सूद ने दिया सुरक्षा मंत्र- 'सीट बेल्ट नहीं, तो परिवार नहीं'
रायडू ने उठाया सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति पर सवाल, कहा- टीम ने विकेट लेने की कोशिश नहीं की
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे ⁃⁃
Health Tips: आपको भी बढ़ाना हैं अपना वेट तो डाइट में शामिल कर लें आज से ही चीजें