नई दिल्ली, 30 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भारतीय सेना को पीएम मोदी की ओर से दी गई खुली छूट पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है.
बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया. पूरा देश गुस्से में है. केंद्र सरकार से सभी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पूरे मामले पर नजर बनाई हुई है. 29 अप्रैल (मंगलवार) को पहलगाम घटना को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक हाईलेवल बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को खुले तौर पर छूट दी है कि वह तय करे कि उन्हें कब और कैसे दुश्मनों पर प्रहार करना है. पीएम मोदी के साथ पूरा देश है.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के एक ट्वीट पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में सभी दलों के नेता ने एकजुटता का परिचय दिया था. आतंकवाद के खिलाफ सेना जो भी कार्रवाई करेगी उसके साथ सभी दल एकजुट रहेंगे.
बता दें कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, न कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं.“
दूसरे पोस्ट में मायावती ने लिखा, “इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए. खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है.“
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: जातिगत जनगणना को लेकर भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी सरकार के लिए भी बोल दी है ये बात
Samsung's Lead Over Apple in Global Smartphone Market Shrinks to Just 1%
आज हरसूद में मुख्यमंत्री वन समितियों एवं जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे,देखें तस्वीरें 〥
सीएम योगी ने ओडीओपी को राष्ट्रीय आंदोलन बताया, 40 लाख नौकरियों के लिए एमएसएमई को श्रेय दिया