Mumbai , 27 जुलाई . अभिनेत्री भाग्यश्री ने हरियाली तीज के मौके पर सोशल मीडिया पर पंजाबी लुक का एक वीडियो पोस्ट किया.
‘मैंने प्यार किया’ फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं.
वीडियो में अभिनेत्री पूरी तरह से पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं, अभिनेत्री ने पीले रंग के घरारा सूट के साथ सुनहरा परांदा बालों की चोटी में लगाया हुआ है. लेटेस्ट वीडियो में अभिनेत्री लोकप्रिय पंजाबी सॉन्ग ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’ पर एक्सप्रेशन दे रही हैं.
तीज की शुभकामनाएं देते हुए, भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “तीज की बधाइयां! आज का दिन शिव-पार्वती के बीच अनंत प्रेम के बंधन को भी दर्शाता है. आज हरियाली तीज मना रही हूं, मैंने एक पंजाबी लोक गीत चुना, जो मेरा मन पसंद है.”
गाने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “गुड़ नाल इश्क मिठा, गाना मन को एक्टिव कर देता है. कुछ गाने दशकों तक दिलों को चुराने में कभी असफल नहीं होते, मूल रूप से 1986 में बल्ली सग्गू द्वारा गाया गया यह गाना कई बार रीमिक्स किया गया है.”
जून में भाग्यश्री ने 2019 में अफ्रीकी देश केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे “सबसे अद्भुत” और “अनमोल” पलों में से एक बताया था.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर उन सभी जानवरों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिन्हें उन्होंने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की अपनी यात्रा के दौरान देखा था.
–
एनएस/एबीएम
The post भाग्यश्री बनीं पंजाबी कुड़ी, हरियाली तीज पर दिखाया शानदार अंदाज appeared first on indias news.
You may also like
कंबोडिया-थाईलैंड सीमा तनाव: फिलीपींस ने दोनों देशों में रह रहे नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की
केंद्र की विदेश नीति फेल, जरूरत के समय कोई देश खड़ा नहीं हुआ : अखिलेश यादव
एम्स के अध्ययन में खुलासा, हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में दो दवाओं के संयोजन प्रभावी
स्कूल की लापरवाही ने ली मासूम की जान! जैसलमेर हादसे पर बोले सांसद उम्मेदाराम, जाने क्या बोले शिक्षा मंत्री ?
Eng vs Ind: जडेजा ने बनाया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा कारनामा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर