चंडीगढ़, 17 अप्रैल . कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले 11 साल से लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.
दीपेंद्र हुड्डा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है. सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए डराने और दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि ईडी ने अब तक 800 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन इन मामलों में से एक भी नेता को दोषी नहीं पाया गया है.
उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से दायर किए गए ये सभी मुकदमे केवल विपक्ष के नेताओं पर ही दर्ज हुए हैं, भाजपा के किसी भी नेता पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिन विपक्षी नेताओं पर पहले ईडी या सीबीआई की कार्रवाई होती है, वह जैसे ही भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उसे राहत दे दी जाती है. यह दिखाता है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है.
इसके अलावा, दीपेंद्र हुड्डा ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के हर वर्ग और हर नागरिक के हक के लिए लड़ती रहेगी. हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे.
उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'