बुलंदशहर, 25 अगस्त . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है.
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने हादसे को लेकर पत्रकारों को बताया, “Sunday-Monday देर रात 2 बजे एक ट्रॉली और ट्रक के बीच टक्कर होने की सूचना मिली. जांच में पता चला कि जनपद कासगंज से करीब 60 लोग एक धार्मिक कार्य से राजस्थान जा रहे थे. तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 घायलों को एएमयू में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है.”
उन्होंने बताया, “दो लोग आईसीयू में हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. कई घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.”
सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “Chief Minister ने घोषणा की है कि हर मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. हादसे में जितने भी घायल हुए हैं, उनका मेडिकल उपचार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.”
इससे पहले बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने हादसे की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि अलीगढ़ के बॉर्डर एनएच 34 पर एक बड़ा हादसा हुआ. एक ट्रैक्टर में करीब 60 लोग कासगंज थाना क्षेत्र के लोग राजस्थान जा रहे थे, तभी पीछे आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. इस कारण ट्रैक्टर पलट गया और काफी संख्या में लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 10 अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए.
उन्होंने बताया कि मौके से ट्रैक्टर हटा लिया गया है. जिस ट्रक से हादसा हुआ है, वह पुलिस कस्टडी में है. सभी कार्यवाही की जा रही है. प्राथमिकता घायलों का इलाज है. उसके लिए व्यवस्था की गई है.
बता दें कि Chief Minister ने घटना का संज्ञान लिया है. इस हादसे में मृतक के परिजनों को दो-दो लाख, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी.
Chief Minister ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Chief Minister ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Ola के 'छक्के छुड़ाने' आ रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube से होगा सस्ता
शौच के समय करें ये वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आजˈ तो पेट एकदम साफ”
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भीˈ लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी