मुंबई, 13 अप्रैल . मुंबई में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. इस बीच गर्मी से निपटने के लिए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को पंखे और वाटर कूलर वितरित किए. इस नेक काम के लिए तापसी ने हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है.
नेक काम कर खुश हुईं अभिनेत्री ने बताया, “हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है. इस पहल से मैं प्रभावित हूं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. यह सिर्फ देने के बारे में नहीं है – यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है.”
हेमकुंट फाउंडेशन के निदेशक हरतीरथ सिंह ने कहा, “जब तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है, तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहना लगभग मुश्किल हो जाता है. ये संकरे हैं, जहां बमुश्किल कोई वेंटिलेशन होता है. लोग बिना पंखे या कूलर के पूरा दिन मुश्किलों में गुजारने को मजबूर होते हैं और लोगों के इसी दर्द को हमने समझा और मदद करने का ख्याल हमारे मन में आया.”
उन्होंने आगे बताया कि यह संदेश देने के लिए है कि वे अकेले नहीं हैं. यह छोटे-छोटे तरीकों से मानवता के लिए आगे आने और लोगों के दर्द को समझने से संबंधित है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और निर्देशक देवाशीष मखीजा की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की.
कनिका ढिल्लों के साथ तापसी पन्नू कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ‘गांधारी’ दोनों की साथ में छठी फिल्म है. दोनों साथ में ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
17 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'गिव अप' अभियान की बड़ी सफलता! 17 लाख अपात्र लाभार्थियों ने छोड़ी योजना, सरकार को हुआ अरबों रूपए का फायदा
HP Omen Max 16 with Intel Core Ultra 9 and Nvidia RTX 5080 Launched in India: Price, Specs, and Availability
Royal Enfield 650cc Lineup Gets Fresh Updates – Bullet 650 Launch Imminent
Google पर 500,000,000,000 रुपये से ज्यादा का मुकदमा, कंपनी ने किया विज्ञापन बाजार में एकाधिकार का दुरुपयोग, जानें डिटेल