चेन्नई, 16 अप्रैल . तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से चेन्नई स्थित सचिवालय में मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल मामले को लेकर सीएम स्टालिन को बधाई दी.
मुलाकात के बाद कमल हासन मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जब मैं पत्रकारों से मिला तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं राज्यसभा सीट के लिए धन्यवाद देने आया हूं? इस पर मैंने जवाब दिया, जब सीट तय हो जाएगी और पार्टी में घोषणा हो जाएगी तो हम आपको धन्यवाद देने आएंगे. मैं अभी जश्न मनाने आया हूं. मैं मुख्यमंत्री को इस फैसले और सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के मामले में मिली जीत के लिए बधाई देने आया हूं. यह हमारे लिए जितना लाभदायक है, उससे कहीं अधिक भारत के लिए लाभदायक है.”
हासन ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री को खुश होना चाहिए, क्योंकि यह फैसला उनके मामले में आया है. हमें इस जीत का जश्न राष्ट्रीय स्तर पर मनाना चाहिए.”
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को लेकर फैसला सुनाया है कि वह विधानसभा से पारित विधेयकों को मनमाने ढंग से रोके नहीं रह सकते. तमिलनाडु सरकार, आरएन रवि पर आरोप लगाती रही है कि वे केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल रवि को फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा द्वारा पारित 10 विधेयकों को बिना अधिकार के लंबे समय तक रोके रखा. यह ‘मनमाना’ रवैया है.
तमिलनाडु से 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. 2024 के संसदीय चुनावों में मक्कल निधि मय्यम पार्टी ने डीएमके के समर्थन में प्रचार किया था. इसलिए, ऐसा लगता है कि एक राज्यसभा सीट मक्कल नीधि मैयम पार्टी को आवंटित की जाएगी.
कमल हासन के मक्कल निधि मय्यम की ओर से राज्यसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. इस स्थिति में कमल हासन की आज मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी नहीं लगेगा
आरसीबी का होम ग्राउंड पर ख़राब प्रदर्शन जारी, हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
सतना में नरवाई जलाने वाले 30 किसानों पर FIR, कलेक्टर के आदेश को किया इग्नोर, चौकीदार की शिकायत पर कार्रवाई