जालंधर, 18 अप्रैल . सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ मुश्किलों में घिरती दिख रही है. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत टीम के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
जालंधर के थाना सदर में ‘जाट’ फिल्म के अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी, प्रोड्यूसर नवीन मलिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. फिल्म के सदस्यों पर मामला जालंधर के गांव फोलरीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों पर दर्ज हुआ है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है.
ईसाई समुदाय ने हाल ही में ‘जाट’ फिल्म में एक सीन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. समुदाय का आरोप है कि फिल्म के एक सीन में प्रभु यीशु और धर्म से जुड़ी पवित्र चीजों की बेअदबी की गई है, जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने की मांग के साथ पत्र सौंपा था. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ‘जाट’ मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीब (लकड़ी का बना क्रॉस) वाले दृश्य की नकल करके ईसाईयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.
‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग ‘टच किया’ भी है.
हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है.
10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
सफलता से उत्साहित निर्माताओं ने जाट 2 की घोषणा भी कर दी है. निर्माताओं ने बताया कि जाट 2 नए मिशन के साथ दर्शकों के सामने आएगी.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station ⤙
बगल में सोती रही पत्नी… कलयुगी पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी ⤙
आज का अंक ज्योतिष 27 अप्रैल 2025 : मूलांक 8 वालों को मिलेगा मेहनत का फल और मूलांक 9 वाले रहेंगे ऊर्जावान, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट: 144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? ⤙
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' ⤙