New Delhi, 29 अगस्त . राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने हॉकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी. शाह ने खेल के माध्यम से स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र के निर्माण का आह्वान भी किया.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शाह ने लिखा, “भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस पर, हम जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हैं, जिनकी शानदार उपलब्धियां हमें प्रेरित करती रहती हैं. भारत एक खेल महाशक्ति बनने की अपनी यात्रा पर अग्रसर है. आइए हम सब मिलकर खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.”
जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों से संबंधित खिलाड़ियों की सहायता के लिए बड़े कदम उठाए थे.
बीसीसीआई का सचिव रहते हुए शाह ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी थी. गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को एक करोड़, रजत पदक विजेताओं मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख, कांस्य पदक विजेताओं पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और बजरंग पूनिया को 25-25 लाख और पुरुष हॉकी टीम को सवा एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई थी.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामना दी थी. पीएम ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस विशेष अवसर पर, हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी उत्कृष्टता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. पिछले एक दशक में, भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है. युवा प्रतिभाओं को निखारने वाले जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर विश्वस्तरीय सुविधाओं के निर्माण तक, हम अपने देश में एक जीवंत खेल पारिस्थितिकी तंत्र देख रहे हैं. हमारी सरकार एथलीटों का समर्थन करने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, साक्षी मलिक, विजेंद्र सिंह जैसे दिग्गजों ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी.
देश में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के उपलक्ष्य पर मनाई जाती है. Prime Minister Narendra Modi ने 2019 में इसी दिन ‘फिट इंडिया’ अभियान की शुरुआत की थी.
–
पीएके/एएस
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी