पटना, 20 मई . पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार कई देशों में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है. कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं. इस बीच, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि इन सभी विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना अच्छी बात है. विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, यह प्रणाली का हिस्सा है. ऐसा प्रतिनिधिमंडल पहली बार नहीं भेजा जा रहा है. इससे पहले भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जाता रहा है. दुनिया के सामने अपनी बात रखी गई है. यूपीए के वक्त में भी ऐसा हुआ है.
उन्होंने कहा, “जिस तरीके से इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है और जिस खूबसूरती से हमारी सेना के द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर जवाब दिया गया है, जिसमें बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए, सिर्फ आतंकी जगहों को ध्वस्त किया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है. यह सेना के पराक्रम को दर्शाता है और इसको दुनिया के सामने सही तरीके से रखा जाना चाहिए.”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस द्वारा राजनीति करने पर नाराजगी जताते हुए नसीहत दी कि राष्ट्रीय विषयों पर जितनी राजनीति करनी है कीजिए लेकिन ऐसे मुद्दों पर जहां पूरी दुनिया आपको देख रही है, वहां विवाद उचित नहीं. पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि दुनिया में आप देश की कैसी छवि रख रहे हैं. वैसे इसका कारण समझ से परे है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
म्यूचुअल फंड से 2025 में अधिकतम रिटर्न कैसे प्राप्त करें?
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
iPhone 15 पर भारी छूट: जानें कैसे खरीदें कम कीमत में
महाराष्ट्र बिजली विभाग में 504 एलडीसी पदों के लिए भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक Tata Nano: किफायती और आधुनिक फीचर्स के साथ