Mumbai , 28 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने तमिलनाडु के मदुरै में स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती के दर्शन किए और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया.
रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मंदिर दर्शन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. कुछ तस्वीरों में वह मंदिर के पास खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
रवीना टंडन ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. दिल से आभार.”
उन्होंने इस पोस्ट के बैकग्राउंड प्ले म्यूजिक में ‘काल भैरव अष्टकम’ भजन का इस्तेमाल किया.
मीनाक्षी अम्मन मंदिर को मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर भी कहा जाता है. मीनाक्षी माता पार्वती का एक रूप हैं, वहीं भगवान सुंदरेश्वर भगवान शिव का एक अवतार हैं. मीनाक्षी के भाई अघगर, वह भगवान विष्णु का रूप हैं.
यह मंदिर धार्मिक रूप से बेहद खास माना जाता है, क्योंकि यहां तीन प्रमुख हिन्दू परंपराएं एक साथ मिलती हैं: शैव मत, जो भगवान शिव की पूजा करता है; शाक्त मत, जो देवी शक्ति की पूजा करता है; और वैष्णव मत, जो भगवान विष्णु की पूजा करता है. इस तरह यह मंदिर इन सभी मान्यताओं के लिए एकता का प्रतीक माना जाता है.
रवीना टंडन के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, ”रवीना की सादगी और श्रद्धा देखकर दिल खुश हो गया.’
वहीं दूसरी फैन ने लिखा, ”मां मीनाक्षी के आशीर्वाद से आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियां और सफलता आएं.”
अन्य फैंस ने लिखा, ”बहुत सुंदर तस्वीरें, रवीना जी! आप हमेशा यूं ही खुश रहें.”
कई लोगों ने मंदिर की सुंदरता की भी प्रशंसा की और कहा और लिखा, ‘मीनाक्षी अम्मन मंदिर वाकई बहुत खास जगह है.’
रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वह फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी. अहमद खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. इसमें अहम रोल में अक्षय कुमार दिखाई देंगे. उनके अलावा दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
–
पीके/केआर
The post रवीना टंडन पहुंची मदुरै ने मीनाक्षी अम्मन मंदिर में किए दर्शन appeared first on indias news.
You may also like
नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी, नहीं महसूस होने देता कोई कमी
गांव की गली सेˈ इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन, अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
न करें नजरअंदाज. लीवरˈ को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बहन पर लगा डबल मर्डर केस, रणबीर के साथ कर चुकी है काम