चरखी दादरी, 13 अप्रैल . हरियाणा सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को खेलों में राजनीति न करने की नसीहत दी है.
चरखी दादरी के जनता कॉलेज स्टेडियम में आयोजित नेशनल महिला और पुरुष सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगवा ने कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद हरियाणा सरकार ने उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश को सम्मान देने का वादा किया था, जिसे सरकार ने पूरा किया.
गंगवा ने कहा, “हरियाणा सरकार ने विशेष कैबिनेट बैठक में विनेश फोगाट को सम्मान देने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने जो जुबान दी, उसे पूरा करके दिखाया. हमारी खेल नीति की बदौलत ही खिलाड़ी विदेशों में देश का परचम लहरा रहे हैं.”
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है और राज्य खिलाड़ियों को सबसे अधिक पुरस्कार देता है. इसका परिणाम हाल के ओलंपिक में देखने को मिला, जहां भारत को मिले कुल पदकों में से आधे से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन के कारण ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सरकार का फोकस खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देना है ताकि वे वैश्विक मंच पर देश का नाम रौशन करें.
मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है. विचारों में एकजुटता न होने के कारण पार्टी में गुटबाजी चरम पर है, जिसका नतीजा है कि पार्टी अब तक नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाई.
गंगवा ने तंज कसते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष होता तो सरकार के कार्यों पर सवाल उठा सकता था, लेकिन सरकार पर अंगुली उठाने वाला कोई विपक्षी बचा ही नहीं है.”
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
स्वास्थ्य और कमाई का डबल डोज: ग्रीन टी बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, जानें संभावित चुनौतियाँ और समाधान
रामदेव ने फिर किया 'शरबत जिहाद' का ज़िक्र, रूह अफ़ज़ा के बारे में ये कहा
IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा SIX जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गेल- डी विलियर्स नहीं ये खिलाड़ी है नंबर 1
Jokes: एक महीने से बिना बताए घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा...
iQOO Neo 10 Pro Review: A Fast, Bold, and Feature-Packed Beast for Under ₹40,000