मुंगेर/Patna, 3 सितंबर . बिहार में Wednesday को करमा एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान मुंगेर और नवादा जिले में पर्व की खुशी मातम में बदल गई जब स्नान करने गए सात लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मुंगेर जिले में करमा पर्व को लेकर स्नान करने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत झौआ बहियार गांव स्थित पासवान टोला निवासी मणिकांत पासवान के परिवार के चार सदस्य भाई-बहन के त्योहार करमा को लेकर गंगा स्नान करने गए थे.
स्नान के दौरान गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण पहले एक बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी. बच्ची को डूबते देख अन्य दो लोग भी गहरे पानी में उतर गए. इस घटना में तीनों लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान मणिकांत पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी, उनके पुत्र निशीकांत कुमार और उनकी भतीजी प्रिया के रूप में हुई है.
सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत दत्तरौल गांव में करमा पूजा के लिए गांव स्थित कला तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, कृष्णा पासवान के परिवार के सदस्य तालाब में स्नान करने गए थे. इस दौरान चार लोग गहरे पानी में उतर गए. पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कृष्णा पासवान की बेटी पूजा कुमारी और अंबिका कुमारी तथा कृष्णा पासवान के चाचा की बहू ज्योति देवी और उसकी पुत्री खुशी कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
अनन्त चतुर्दशी पर इंदौर में आज रात निकलेंगी झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां
6 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
The Conjuring 4: दिमाग को हिला देनेवाली डरावनी फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए पसीने, सबसे अधिक कमाई
राजा रघुवंशी हत्याकांड: पुलिस ने 790 पन्नों में लिखा सोनम और राज का गुनाह!
एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर चिंता, क्या होगा अगला कदम?