Mumbai , 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Friday को Mumbai में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा साकीनाका मेट्रो स्टेशन से असल्फा मेट्रो स्टेशन तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
वीर जवानों के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की.
इस यात्रा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से पाकिस्तान को एक बार फिर सख्त चेतावनी दी है कि अगर हमें कोई चुनौती देगा तो उसे उसी भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है. आज हम लोग अपने स्वतंत्रता सेनानियों की याद में रैली निकाल रहे हैं, जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया.
राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी द्वारा लालकिले के प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब दबने वाला नहीं है. अगर कोई हमें दबाने की कोशिश करेगा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भारत कभी भी किसी पर आक्रामण नहीं करता है. लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि अगर कोई हम पर हमला करने की कोशिश करेगा तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को कमजोर समझने वालों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की ताकत का अहसास हो गया है.
भाजपा नेता वसीम खान ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत बड़ा दिन होता है. हमारे पूर्वजों ने इस दिन को पाने के लिए कुर्बानी दी. हर साल की तरह इस साल भी हम स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं.
आज हमने चंदावली में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकजुट हुए. राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
15 अगस्त क्विज में शादाब आलम ने मारी बाजी, जीता बड़ा इनाम!
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्काˈ देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
पिछले साल बच गए थे इस साल शनि दिखाएगाˈ कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
डेढ करोड़ रुपये की चोरी का फरार पच्चीस हजार हजार रूपये का इनामी मास्टर माइंड गिरफ्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को: जन्मेंगे कृष्ण कन्हैया