Next Story
Newszop

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू होने से कोई नहीं रोक सकता : रामकृपाल यादव

Send Push

हाजीपुर, 16 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ कानून लागू नहीं करने के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने जोरदार सियासी हमला बोला है. वैशाली के हाजीपुर पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश की संसद ने कानून को पास किया है, बाध्यता है कि हर राज्य इसे लागू करेगा. वक्फ कानून कोई नहीं रोक पाएगा. पश्चिम बंगाल में भी वक्फ कानून लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिस तरीके से घटनाएं हो रही हैं, हिंसा का दौर चल रहा है, वह वहां के मुख्यमंत्री के लिए शुभ संकेत नहीं है.

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. लगता ही नहीं है कि वहां कानून का राज है. पश्चिम बंगाल में अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. जिस तरह से वहां की मुख्यमंत्री के संरक्षण में आतंक का वातावरण पैदा किया गया, एक वर्ग और तबके को टारगेट किया जा रहा है, क्षेत्र से भगाने की कोशिश की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का अपराधियों को संरक्षित करने का कार्य बहुत दिन नहीं चलने वाला है. पश्चिम बंगाल की जनता ही आने वाले दिनों में टीएमसी की सत्ता को उखाड़कर फेंक देगी.

वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी वक्फ संशोधन कानून को लेकर पूरे देश के मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में उन्होंने जो चिंगारी लगा दी है, वह पूरे देश को जलाना चाहती हैं. जिस तरह वक्फ कानून से पहले सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर मुस्लिम समाज को भड़काया गया था, अब वह इस पर लोगों को भड़का रही हैं. ममता बनर्जी लोगों को गुमराह करना बंद करें. उनके सर्टिफिकेट की जरूरत न चंद्रबाबू नायडू को है और न ही नीतीश कुमार को.

उल्लेखनीय है कि संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसक हो गए. बड़ी संख्या में हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं.

इसी बीच, कलकत्ता हाईकोर्ट की एक विशेष डिवीजन बेंच के निर्देश के बाद मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now