New Delhi, 18 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन डील में दाखिल चार्जशीट को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
समाचार एजेंसी से बातचीत में तरुण चुघ ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार और लूट की संस्कृति का जनक बताया और कहा कि रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पूरा गांधी परिवार भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर है. 2004 से 2014 तक कांग्रेस शासन में 12 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई, जिसमें नेशनल हेराल्ड घोटाला, 2जी घोटाला और अन्य कई घोटाले शामिल हैं. कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बने नेशनल हेराल्ड अखबार के संसाधनों का दुरुपयोग किया.
भाजपा नेता ने रॉबर्ट वाड्रा पर गुरुग्राम के शिकोहपुर में 2008 में हुए भूमि सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी ने 43 संपत्तियां, जिनकी कीमत 37.6 करोड़ रुपये है, जब्त की हैं. यह चार्जशीट वाड्रा के खिलाफ पहली आपराधिक शिकायत है, जिसमें उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी और बाद में इसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.
तरुण चुघ ने कांग्रेस पर भारत विरोधी एजेंडा फैलाने का भी आरोप लगाया और सवाल उठाया कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की संस्था के बीच क्या संबंध है? उन्होंने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर भारत, भारतीय संस्कृति और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने का आरोप लगाया और पूछा कि राहुल गांधी को भारत विरोधी बयान देने के लिए कौन प्रेरित करता है और उनकी फंडिंग का स्रोत क्या है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने यह भी सवाल किया कि राहुल गांधी चीनी राजदूत से गुपचुप मुलाकात क्यों करते हैं. पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए चुघ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के शासन में बंगाल में जंगलराज है.
भाजपा नेता ने ममता पर भ्रष्टाचार, धार्मिक तुष्टिकरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया और कहा कि ममता वोट बैंक के लालच में अवैध बांग्लादेशी मुस्लिमों को संरक्षण दे रही हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है.
उन्होंने सवाल किया कि ममता सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू क्यों नहीं करतीं, जिससे घुसपैठियों की पहचान हो सके. चुघ ने टीएमसी सरकार पर बंगाल में बेटियों की सुरक्षा, हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों पर हमले और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या जैसे मुद्दों पर भी सवाल उठाए.
तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा और कहा कि रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत की संस्कृति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं. इनके कारण अपराध और कानून-व्यवस्था की समस्याएं बढ़ रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हर राजनीतिक लॉन्चिंग विफल रही है, लेकिन वो हार से बचने के लिए ईवीएम और मतदाता सूची संशोधन पर सवाल उठा रहे हैं.
–
एसएचके
The post कांग्रेस भ्रष्टाचार और लूट की संस्कृति का जनक: तरुण चुघ first appeared on indias news.
You may also like
Health Tips- चाय पीने से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रवेश की प्रक्रिया धीमी
हरिद्वार कांवड़ मेला : दो करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने भरा गंगाजल
Health Tips- समुद्र के पानी से नहाने में हो सकती हैं आपको ये बीमारी, जानिए इसके बारे में
Weather Update- दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल