पटना, 15 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीत दर्ज करने वाले बयान को विपक्ष हवा देने में जुटा है. इस बयान के बाद भाजपा और जदयू के नेताओं ने सफाई दी है. भाजपा और जदयू के नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
इस बीच, जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार बीमार हैं और अब राजनीतिक बोझ बन गए हैं. लेकिन नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वे नीतीश कुमार हैं. भाजपा को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो ये ऐलान करे कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.
इसके साथ ही प्रवक्ता अमित पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो मुख्यमंत्री बन सके. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा दिया जाता तब तक वह अपना मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज उनकी स्थिति ऐसी आ गई है कि खुद जाकर नीतीश कुमार की गोद में बैठ गए हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.
इससे पूर्व भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडी गठबंधन को दिल्ली के चुनाव में शून्य मिला था और बिहार के चुनाव में भी राजद और कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं मिलने वाली हैं कि विपक्ष के नेता का पद मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि पूरी ताकत से एनडीए को विजयी बनाना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, विजयी होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार भी बनेगी.
–
एमएनपी/
The post first appeared on .
You may also like
GT vs DC Head To Head: दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों की जुबानी
केएल राहुल की मां ने क्यों कर दिया था उनसे बात करना बंद? आखिर क्या था दोनों के बीच का कलह
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत पर भारत ने क्या कहा?
आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
शबाना आज़मी ने जावेद अख्तर से शादी पर अपनी भावनाएँ साझा कीं