जयपुर, 22 अप्रैल . अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत में उनकी पत्नी उषा उनसे भी बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत के इतिहास, परंपराओं, प्राचीन वास्तुकला से अभिभूत हैं.
वेंस ने जयपुर में कहा, “वह (पत्नी उषा) भारत में मुझसे भी बड़ी हस्ती हैं.” उन्होंने कहा, “मैं भारत की प्राचीन वास्तुकला की सुंदरता, इसके इतिहास और परंपराओं की समृद्धि से अभिभूत हूं. लेकिन भारत की दूरदर्शी दृष्टि भी उतनी ही प्रभावशाली है. विरासत और महत्वाकांक्षा का यह संयोजन भारत को अनूठी ऊर्जा देता है.”
अपने संबोधन के दौरान, वेंस ने भारत की तुलना उन अन्य देशों से की, जहां वे गए हैं. उन्होंने कहा, “कई देशों में एकरसता है – बाकी दुनिया की नकल करने की इच्छा. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. यहां एक जीवंतता है, अनंत संभावनाओं की भावना है. जीवन समृद्ध हो रहा है. नए घर और इमारतें बन रही हैं, और भारतीय होने पर गहरा गर्व है.”
बता दें उषा वेंस के माता-पिता भारत के आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी और कृष्णा जिलों से संबंध रखते हैं. उनके पैतृक वंश के पूर्वज चिलुकुरी बुचीपापाय्या शास्त्री (लगभग 18वीं शताब्दी), कृष्णा जिले के वुयुरु मंडल के साईपुरम में रहते थे. उनके परिवार की एक शाखा बाद में पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु के पास वडलुरु में चली गई. उषा की मां लक्ष्मी कृष्णा जिले के पमारू गांव से हैं.
उषा के पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनकी मां एक आणविक वैज्ञानिक हैं. उषा का जन्म अमेरिका में हुआ. वह पहली एशियाई अमेरिकी और पहली हिंदू अमेरिकी द्वितीय महिला हैं. वह एक वकील है उन्होंने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ भी काम किया है.
वेंस ने पत्नी उषा और अपने तीन बच्चों के साथ मंगलवार को आमेर के किले का दौरा किया. बाद में, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार से मुलाकात की.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की. इसके बाद वे जयपुर रवाना हो गए. वह आगरा भी जाएंगे.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
वक्फ एक्ट: वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होगा; देश के सभी मुस्लिम संगठन इसमें भाग लेंगे
मुर्शिदाबाद हिंसा: “धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ममता बनर्जी…”; मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम धामी की आलोचना
Udaipur Health Department Issues Public Advisory Amid Rising Heatwave Risks
वृद्धावस्था पेंशन योजना में नाम हट सकता है, 25 मई तक करवा लें यह जरूरी काम
UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित, एक क्लिक पर चेक करें रिजल्ट