मुंबई, 9 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतवासी अपनी सेना के साथ खड़े हैं और लगातार उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए ड्रोन और मिसाइल को रोका है, उसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अनन्या पांडे ने भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के हीरोज को सलाम. आप और आपके परिवारों को दिल से धन्यवाद, आपके बेमिसाल हिम्मत के लिए. हम आपके कर्जदार हैं. जय हिंद!”
बता दें कि अनन्या को हिंदी सिनेमा में 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब वह नर्वस थीं और खुद को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन अब उन्हें कुछ नया आजमाने या जोखिम लेने से डर नहीं लगता.
अनन्या ने कहा, “मैं जब करियर शुरू कर रही थी, तब मेरी उम्र 19 साल थी. मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन सपनों से भी भरी हुई थी और खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थी. मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं. हालांकि तब अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर थोड़ी उलझन में थी.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अब, मुझे लगता है कि मैं खुद को एक ऐसे रूप में ढाल चुकी हूं जो कोशिश करने से, गिरने से, फिर उठने से और लोगों को चौंकाने से नहीं डरती. मैं अब भी सीख रही हूं. खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हूं.”
उन्होंने कहा, “मेरे पास हर सवाल का जवाब नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं खुद को बेहतर बनाते रहना चाहती हूं और ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें, मेरे भीतर उत्साह और घबराहट का एहसास जगाएं.”
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद वह ‘पति पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘खो गए हम कहां’, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो भी किया. फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बाप दस नंबरी बेटा 100 नंबरी, बॉलीवुड की ये जोड़ी लड़कियों को धोखा देने में हैं आगे, एक तो बुढ़ापे में भी फरमा रहा है इश्क ˠ
शाहरूख खान की ये फिल्म 9 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक ˠ
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें, देखते ही फेर लेते हैं मुंह ˠ
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ˠ
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी की मां बनने की चाहत, साझा किया दर्द