एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की खूबसूरती आज भी वैसी ही कायम है, जैसी 80 और 90 के दशक में हुआ करती थी। उनकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं उनके घने और शानदार बाल, जो आज भी लोगों को आकर्षित करते हैं। माधुरी की यह खूबसूरत लटें केमिकल भरे प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि घर के बने हेयर ऑयल से निखरी और घनी हुई हैं। माधुरी खुद इस होममेड हेयर ऑयल को बनाकर बालों में लगाती हैं, जो बालों की ग्रोथ और घनापन बढ़ाने में मदद करता है। इस तेल को बनाने की विधि उन्होंने खुद शेयर की है, जिससे आप भी इसे आसानी से घर पर बना सकती हैं।
माधुरी दीक्षित ने बताया कि इस तेल को बनाने का तरीका उन्हें उनके एक दोस्त से मिला था। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधे कप नारियल तेल (Coconut Oil) को धीमी आंच पर गरम करें। अब इसमें 15 से 20 करी पत्ते, एक चम्मच मेथी के दाने, और एक चम्मच कटा हुआ प्याज डालें। तेल को अच्छे से पकने दें, फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद, इसे छानकर किसी शीशी में भर लें। यह तेल अब इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। इस तेल को सप्ताह में 2-3 बार बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाकर 1 से 1.5 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है।
नारियल तेल: इस तेल का मुख्य इंग्रीडिएंट नारियल तेल है, जो आवश्यक फैटी एसिड्स, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह सिर की ड्राइनेस को कम करता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और स्कैल्प को मजबूत करता है।
करी पत्ते: करी पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो बालों के झड़ने को कम करने में मदद करते हैं। यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देता है और हेयर डैमेज को भी कम करता है।
मेथी के दाने: मेथी के दाने आयरन, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होते हैं। इनका उपयोग सिर पर करने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं, स्कैल्प हेल्थ में सुधार होता है और बालों का झड़ना कम हो जाता है। इसके अलावा, डैंड्रफ को भी कम करने में मदद मिलती है।
प्याज: प्याज में सल्फर होता है जो कोलाजन प्रोडक्शन में मदद करता है। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूत बनाते हैं। प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें अमीनो एसिड्स और प्रोटीन होते हैं, जो हेयर स्ट्रक्चर को बेहतर करते हैं।
You may also like
देर रात मुख्यमंत्री साय ने मैग्नेटो मॉल में देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'सुहाग'
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एनटीपीसी कोरबा अस्पताल को पाया मरीजों से भेदभाव करने का दोषी, दी चेतावनी
TVS Apache RR 310 Review: A Head-Turning Sportbike That Balances Style, Power & Everyday Rideability
BJP: 61 वर्ष की उम्र में शादी के बंधन में बंधने जा रहे BJP के नेता, पार्टी की कार्यकर्ता को ही दे बैठे दिल
घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाने के सही नियम: वास्तु के अनुसार क्या करें और क्या नहीं