जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे अल उमर मुजाहिदीन के सरगना मुश्ताक अहमद जरगर का हाथ बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि जरगर के समर्थकों ने हमले की योजना में मदद की और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) को लॉजिस्टिक सहायता दी।
मुश्ताक अहमद जरगर, जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर है और 2019 में हुए पुलवामा हमले में भी उसका नाम सामने आया था। उसे 1999 के कंधार हाईजैक के दौरान मौलाना मसूद अजहर और अहमद उमर सईद शेख के साथ रिहा किया गया था। वह फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है। NIA को हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुछ OGWs से पूछताछ में यह अहम सुराग मिला है।
2023 में जरगर का घर हुआ था कुर्क
जरगर द्वारा चलाए जा रहे आतंकी संगठन को भारत सरकार पहले ही प्रतिबंधित कर चुकी है। 2023 में NIA ने श्रीनगर स्थित उसके आवास को कुर्क कर दिया था। हालांकि वह पाकिस्तान में बैठा है, लेकिन कश्मीर घाटी में खासकर श्रीनगर में उसके ओवरग्राउंड वर्कर्स पर मजबूत पकड़ अब भी बनी हुई है। यही वजह है कि पहलगाम हमले में उसकी संलिप्तता की जांच तेज कर दी गई है।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की गई जान
22 अप्रैल 2025 को हुए इस भीषण आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था। साथ ही, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए और भारत-पाक व्यापारिक संबंध पूरी तरह समाप्त कर दिए गए।
कंधार हाईजैक की पूरी कहानी
दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को आतंकियों ने नेपाल के काठमांडू से हाईजैक कर लिया था। विमान को अमृतसर, लाहौर होते हुए कंधार (अफगानिस्तान) ले जाया गया था। इसमें कुल 178 यात्री सवार थे। आतंकियों ने यात्रियों की रिहाई के बदले तीन खतरनाक आतंकियों - मौलाना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और उमर सईद शेख - को छोड़ने की मांग रखी थी। एक सप्ताह तक बंधक स्थिति बनी रही और अंततः भारत सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तीनों आतंकियों को छोड़ दिया। बाद में इन्हीं में से मसूद अजहर ने 2000 में जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन की स्थापना की, जिसने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया।
You may also like
फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा शुल्क
South Bengal to Experience a Rise in Temperatures by Up to 5°C; Rain, Thunderstorms Continue Until Midweek
Crime: 'गले लगाया, गालों पर किया किस, पीठ को गलत तरह से छुआ', लिफ्ट में 10 साल की लड़की को मोलेस्ट करने के जुर्म में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन 〥
वक्फ कानून संशोधन 2025 पर आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 मई को CJI गवई की बेंच करेगी सुनवाई..