भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने फिर तीखा बयान दिया है। उन्होंने अनादोलु एजेंसी और पीटीवी न्यूज से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारतीय शासन के आगे झुकेगा नहीं और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "भारत अमेरिका नहीं है और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं है। भारत इजरायल नहीं है और पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं है। पाकिस्तान को कभी रोका या मजबूर नहीं किया जा सकता।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत के भीतर मुसलमानों और सिखों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिससे वहां नफरत और उग्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है।
शांति की बात, लेकिन जवाबी कार्रवाई भी मजबूत
हाल ही में भारत की ओर से किए गए के जवाब में पाकिस्तान ने परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ प्रतिक्रिया देने का दावा किया। हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान ने सीमा के पूंछ समेत अन्य इलाकों पर लगातार गोलियां और मोर्टर दागे, जिससे कई मासूम भारतीयों की जान गई।
पाकिस्तान ने फिर दोहराया बड़ा झूठ
डीजी ISPR के अनुसार, भारत-पाक टकराव बढ़ने पर अमेरिका को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने व्यक्तिगत रूप से संघर्ष विराम का अनुरोध किया था। हालांकि ये बातें भी बेबुनियाद हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, "भारत बिना जांच और प्रमाण के आरोप लगा रहा है। हमारी सरकार ने साफ कहा है कि यदि कोई सबूत है तो उसे साझा किया जाए।" लेकिन पाकिस्तान की ये दलीलें भी कमजोर साबित हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तान के थे।
भारत ने किया ऑपरेशन ‘सिंदूर’, पाकिस्तान ने किया ‘बन्यानम मार्सो’
उन्होंने बताया कि भारत ने 6 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए, जिनके जवाब में पाकिस्तान ने "ऑपरेशन बन्यानम मार्सो" के तहत जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं और देश एक अटूट दीवार की तरह खड़े हैं, लेकिन इस मामले में भी पाकिस्तान ने अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए, जबकि भारतीय सेना ने हर कदम का प्रमाण उपलब्ध कराया है।
You may also like
अपमानजनक शब्दों पर तीसरे दिन भी ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर निकला गुस्सा
Sleep Disorders : ग्लोबल वार्मिंग बढ़ाएगी स्लीप एपनिया का खतरा, साल 2100 तक पीड़ितों की संख्या तीन गुना होने की आशंका
प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की भेंट
प्रयागराज में अम्बेडकर नगर के युवक की हत्या
इलाहाबाद हाई कोर्ट: 11 लाख पेंडिंग केस और इंसाफ़ के इंतज़ार में बूढ़े होते लोग