भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को निवेशकों को रोलर-कोस्टर राइड का अनुभव कराया। सोमवार की तेज़ी के बाद आज बाजार खुलते ही लाल निशान में चला गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह झटके से पलटकर हरे निशान में पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर दबाव में रहे, जबकि धातु, आईटी और ऑटो सेक्टर के कुछ दिग्गज स्टॉक्स ने बाजार को सहारा दिया।
सुबह की सुस्ती, फिर तेज़ उछाल
बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 80,604.08 से गिरकर 80,508.51 पर खुला। शुरुआती मिनटों में यह 180 अंक तक टूटकर लाल निशान में चला गया, लेकिन जल्द ही इसमें रफ्तार आई और यह 150 अंक की बढ़त के साथ 80,770 पर कारोबार करने लगा।
निफ्टी 50 की चाल भी लगभग यही रही। यह अपने पिछले बंद 24,585.05 की तुलना में 24,563.35 पर खुला, फिर 24,530 तक गिरा, लेकिन तेजी से उबरकर 24,641 के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार का मिश्रित माहौल
खुलते ही 1,336 शेयर हरे निशान में थे, जबकि 860 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 154 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। यह बताता है कि शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार में चुनिंदा सेक्टर्स में मजबूती बरकरार रही।
टॉप गेनर्स और लूज़र्स
मंगलवार के शुरुआती सत्र में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में तेज़ शुरुआत हुई। दूसरी ओर, बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज—आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक—दबाव में रहे।
—ICICI Bank: 1.10% की गिरावट
—HDFC Bank: लगभग 1% की गिरावट
—Kotak Bank: करीब 1% की गिरावट
लार्जकैप स्टॉक्स में BEL, Eternal और Trent में भी कमजोरी देखने को मिली।
ग्लोबल सेंटीमेंट का असर
एशियाई बाजारों में मजबूती के बावजूद भारतीय बाजार का शुरुआती प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि, विदेशी निवेशकों की सकारात्मक धारणा और कुछ सेक्टर्स में मजबूत खरीदारी ने इंडेक्स को ग्रीन जोन में खींच लिया।
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
जब सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया बेटा... एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में कर दी थी बड़ी गलती
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद