Next Story
Newszop

Operation Sindoor: 5 राफेल गिराने का दावा, पर कहां हैं सबूत? सवाल पूछते ही घबरा गए PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Send Push

भारत के पांच राफेल फाइटर जेट्स को गिराने का झूठा दावा कर रहे पाकिस्तान की पोल अब खुल गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान ने खुद शहबाज शरीफ सरकार के इस झूठ को उजागर कर दिया है। जब उनसे इस दावे के प्रमाण मांगे गए तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था—उन्होंने कहा कि सब कुछ सोशल मीडिया पर है। उनके इस गैर-जिम्मेदाराना बयान से न केवल पत्रकार चौंक गए, बल्कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।

ये बयान ख्वाजा आसिफ ने CNN न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दिया। 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया और 24 मिसाइलें दागीं। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, और अपनी छवि को बचाने के लिए पाक सरकार झूठ फैलाने लगी कि उसकी वायु सेना ने भारत के पांच राफेल विमान गिरा दिए हैं। हालांकि, अब इस दावे की सच्चाई भी सामने आ चुकी है।

CNN के एक शो में जब एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा कि क्या वे इस बात के सबूत दे सकते हैं कि पाकिस्तान ने भारत के 5 फाइटर जेट्स गिराए हैं, तो उनका जवाब था—'ये तो सोशल मीडिया पर है।' एंकर ने बीच में टोका, 'कृपया मेरा सवाल पूरा होने दीजिए।' सवाल पूरा होते ही आसिफ ने फिर से सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा, "ये सिर्फ पाकिस्तान नहीं, भारत के सोशल मीडिया पर भी है कि हमने तीन एयरक्राफ्ट गिराए जो कश्मीर में जाकर गिरे। ये सब सोशल मीडिया पर है।"

इस पर एंकर ने दोबारा टोकते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से जवाब मांग रही हैं, न कि सोशल मीडिया से। एंकर के बार-बार पूछने पर ख्वाजा आसिफ असहज हो गए और जवाब देते वक्त साफ नजर आया कि वह झूठ के दबाव में हांफने लगे थे। उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था, जिससे यह साफ हो गया कि पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से निराधार है।

Loving Newspoint? Download the app now