Next Story
Newszop

यूक्रेनी प्रधानमंत्री के दफ्तर पर रुसी हमला, 805 ड्रोन और 17 मिसाइलें दागीं

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- रविवार को रुस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई और ड्रोन हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी भवन में हमले के बाद भीषण आग लग गई। इस भवन में यूक्रेनी प्रधानमंत्री के दफ्तर सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय थे। अधिकारियों ने बताया कि देशभर में हुए हमलों में चार यूक्रेनी मारे गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

image

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी की में मुख्य सरकारी इमारत को निशाना बनाया। यह 3 साल की जंग में पहली बार ऐसा हुआ है। वहीं यूक्रेनी की सेना ने बताया कि रूस ने 805 ईरान निर्मित शाहेद ड्रोन और डिकॉय लांच किए हैं। इसके अलावा रूस ने यूक्रेन पर 17 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी हैं।

यूक्रेन ने भी रुस पर पलट बार करते हुए यूक्रेन ने रूस के दुझबा पाइपलाइन पर ड्रोन हमला किया। जिससे रूस हंगरी और स्लोवाकिया को तेल सप्लाई की जाती है। रुसी हमले के बाद कीव शहर के चारों तरफ धुआं-धुआं सा दिखाई दिया, इस हमले के बीच यूक्रेनी सैनिकों ने एक-दूसरी मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया।

रुसी हमले के बाद यूक्रेन के कैबिनेट भवन में भीषण आग लग गई। हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तो वही दमकल कर्मियों ने इमारत पर लगी आग को बुझाने और बचाव दल ने इमारत से लोगों को बाहर निकाला। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस जानबूझकर ऐसे हमले कर रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now