Next Story
Newszop

बहन ने टीचर से की लव मैरिज, भाई ने मार डाला

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश के हरदोई में बहन के लव मैरिज करने से नाराज भाई ने उसकी हत्या कर दी। भाई ने बहन की कनपटी पर गोली मारी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मां ने जब देखा कि बेटी की हत्या में दिव्यांग बेटा फंस जाएगा, तो वह भी वारदात में शामिल हो गई।

image

जिसके बाद मां-बेटे ने हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश की, पुलिस को बताया बेटी ने सुसाइड किया है, हालांकि एक गलती कर दी, जिससे पूरा मामला खुल गया। भाई ने गोली कनपटी के बाएं हिस्से में मारे थी, जबकि तमंचे को बहन के दाएं हाथ में पकड़ा दिया। शक होने पर पुलिस ने सख्ती की, तो आरोपी भाई ने जुर्म कबूल कर लिया।

image

मृतका का नाम मानवी मिश्रा था जिसकी उम्र 24 साल की थी। इसी साल 7 जनवरी को मानवी ने परिवार के खिलाफ जाकर अभिनय कटियार के साथ आर्य समाज में शादी कर ली थी। अभिनय बरेली में टीचर है, जबकि मानवी आईएएस की तैयारी कर रही थी।

Loving Newspoint? Download the app now