कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अमेरिकी शुल्क (टैरिफ) का करारा जवाब दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया।
एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "आखिरकार मोदी जी ने दिया टैरिफ का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर कर और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया।’’
आखिरकार मोदी जी ने दिया "tariffs" का करारा जवाब!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 7, 2025
पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया।
महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पोस्ट में कहा, ‘‘वाह मोदी जी वाह। मई 2014 के मुक़ाबले अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की क़ीमत में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय दो दो रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है।’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों के, एक झटके में 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई।’
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
मुंबई शहर के सबसे बड़े तेल माफिया पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
तमिलनाडु : नवनिर्मित पंबन ब्रिज पर यात्रा करने वाले लोको पायलट ने साझा किए अपने अनुभव, बताया अविस्मरणीय
उत्तर प्रदेश में ठंड से 11 लोगों की मौत, बारिश और ओले का कहर
IPL 2025, GT vs RR: गुजरात टाइंटस बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर
द लास्ट ऑफ अस का तीसरा सीजन हुआ कन्फर्म!