Next Story
Newszop

WhatsApp ला रहा है नया धमाकेदार फीचर, अब स्टिकर्स से भी कर सकेंगे रिएक्शन

Send Push

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है, और अब एक और मजेदार फीचर डेवलपमेंट में है। अब जल्द ही आप स्टिकर्स से भी मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे अभी इमोजी से रिएक्शन दिया जाता है।

📌 क्या है नया फीचर?
WhatsApp का यह नया फीचर बीटा वर्जन 2.25.13.23 में देखा गया है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और अभी किसी यूजर के लिए एक्टिव नहीं हुआ है। लेकिन एक बार लॉन्च हो जाने के बाद, यह WhatsApp यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देगा।

😍 कैसे करेगा काम?
यूजर्स किसी भी मैसेज या मीडिया फाइल पर स्टिकर से रिएक्ट कर सकेंगे।

यह फीचर WhatsApp स्टिकर कीबोर्ड में मौजूद सभी स्टिकर्स को सपोर्ट करेगा।

थर्ड-पार्टी स्टिकर्स और एनिमेटेड स्टिकर्स (जैसे Lottie Framework वाले) को भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मैसेज को लॉन्ग प्रेस करने पर जो रिएक्शन मेन्यू खुलेगा, उसमें इमोजी के साथ अब एक स्टिकर का आइकन भी दिखाई देगा।

🧪 अभी किस स्टेज पर है?
फिलहाल यह फीचर सिर्फ डेवलपमेंट में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी एक्टिव नहीं किया गया है। पहले इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और फिर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट में पेश किया जाएगा।

📱 क्यों है यह खास?
यह फीचर WhatsApp को iMessage जैसे ऐप्स के बराबरी में लाकर खड़ा करता है, जहां पहले से ही स्टिकर रिएक्शन का सपोर्ट है। इससे चैटिंग और ज्यादा एक्सप्रेसिव और इंटरैक्टिव हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Loving Newspoint? Download the app now