Next Story
Newszop

ठेकेदार की 'जुगाड़ इंजीनियरिंग', बीच सड़क पर तन कर खड़ा है गांव का एकलौता हैंडपंप, लापरवाही देख माथा पीट लेंगे आप

Send Push
मैहर: विकास के नाम पर कई बार ऐसी लापरवाहियां हो जाती हैं कि समझ ही नहीं आता, हंसा जाए या सिर पकड़ा जाए। मैहर जिले से एक ऐसा ही अजब-गजब मामला सामने आया है। निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क के बीचो-बीच हैंडपंप को जस का तस छोड़ दिया गया है। बस उस पर ही सड़क बिछा दी गई है। दरअसल, पूरा मामला मैहर जिले के रामनगर अंतर्गत जिगना भैसरहा मार्ग का है। MPRDC की निगरानी में काम कर रही शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मानो इंजीनियरिंग को मजाक बना दिया हो। यहां 168 करोड़ रुपए की लागत से रामनगर से गोविंदगढ़ के बीच सड़क को सिंगल लेन से डबल लेन में बदला जा रहा है, लेकिन ठेकेदार ने भैसरहा गांव के पास मौजूद हैंडपंप को नजरअंदाज कर, सीधे उसके ऊपर से सड़क बना दी है। अब नतीजा ये है कि पक्की सड़क के बीचो बीच लोहे का हैंडपंप तन कर खड़ा है। जो कभी गांव वालों की प्यास बुझाता था, अब वाहनों के लिए खतरे की घंटी बन गया है। इसी हैंडपंप से ग्रामीण अब तक बुझाते थे अपनी प्याससबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि गांव में यही एकमात्र हैंडपंप था। जिससे गर्मियों में ग्रामीण पानी भरते थे। अब ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि प्रशासन ने न तो वैकल्पिक व्यवस्था की और न ही उनकी परेशानियों पर ध्यान दिया। कभी भी हो सकता है हादसास्थानीय निवासी बताते हैं कि यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी इस हैंडपंप से टकराकर गंभीर हादसा हो सकता है। हालांकि यह मामला विकास कार्यों में जमीनी हकीकत की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। क्या बोले संभागीय कमिश्नररीवा संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि यह मामला हमारे सज्ञान में आया है। रामनगर और गोविंदगढ़ के बीच में सड़क का निर्माण हो चुका है। लेकिन हैंडपंप नही हटाया गया है। चूंकि यह सड़क के बीचो-बीच हैंडपंप लगा है जो कि दुर्घटना का कारण बन सकता है। ऐसी स्थिति में हमने सम्बंधित एजेंसी को हैंडपंप हटाने के लिए निर्देशित कर दिया है।
Loving Newspoint? Download the app now