Next Story
Newszop

नैनीताल में पर्यटकों और बोट चालकों में WWE वाली फाइट क्यों होने लगी? झील में स्टंट से रोकने पर मचा बवाल

Send Push
नैनीताल: यूपी सहित उत्तर भारत के लोगों के लिए नैनीताल एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। गर्मी की शुरुआत होते ही यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसी बीच नैनीझील के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घूमने आए टूरिस्ट्स के ग्रुप और स्थानीय बोट संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। नैनीताल में पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें टूरिस्ट्स और नाव संचालकों के बीच जमकर लात-घूंसे चलते दिखाई दे रहे हैं। नाव चालकों और पर्यटकों के झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए 4 पर्यटकों के खिलाफ चालान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा से युवाओं का ग्रुप नैनीताल आया हुआ था। उसमें कुछ लोग पैडल बोट पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। इसी बात को लेकर टूरिस्टों और नाव चालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद की घटना बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों की तरफ से लात-घूंसे चलने लगे। यह घटना नैनीताल के मल्लीताल ठंडी सड़क के पास स्थित बोट स्टैंड पर हुई। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फौरन सूचना दी। पुलिस नाव चालकों और पर्यटकों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई। मारपीट और शांति भंग मामले में पुलिस ने चार पर्यटकों का चालान किया है। घटना का वीडियो वायरल है।
Loving Newspoint? Download the app now